नवागन्तुको,
इस वर्ष ब्लॉग लेखन नियमित हो , ऐसी मेरी कोशिश रहेगी।
आप जितने सक्रीय रहेंगे, उतना ब्लॉग प्रकाशित होगा।
पहला काम करें अपना ई-मेल अकाऊंट खोल लें।
शेष मिलने पर
आपका एम. ए. हिन्दी के छमाही पाठ्यक्रम में स्वागत है। तृतीय वर्ष का परिणाम निकल आया है और आप जब प्रवेश ले चुकें होंगे तब यह पोस्ट देखेंगे। किन्तु अगर आपने पहले इसे देख लिया हो तो आप पहला काम यह करें कि गुजरात युनिवर्सिटी की वेबसाईट पर जाएं। वहाँ डाऊनलोड पर क्लिक करें फिर सिलेबस पर जाएं और एम ए हिन्दी w e f from 2012 पर क्लिक करें और पाठ्यक्रम का अभ्यास कर लें। आप यह जान लें कि किस तरह की तैयारी आपको करनी है। आप क्या पढ़ने वाले हैं। पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर के उसे अपने पास उपलब्ध कर लें।
इस वर्ष ब्लॉग लेखन नियमित हो , ऐसी मेरी कोशिश रहेगी।
आप जितने सक्रीय रहेंगे, उतना ब्लॉग प्रकाशित होगा।
पहला काम करें अपना ई-मेल अकाऊंट खोल लें।
शेष मिलने पर
नमस्कार,मेडम।
ReplyDeleteकुछ अंतराल के बाद आप ब्लोग पर कायॅान्वित हो गये। खुशी हुई। हमारे लिए ज्ञान कोष है,आपका यह ब्लोग।....मनीष।
मेडम, नमस्कार।
ReplyDeleteबधाई....आप ब्लोग पर हाजिर हो गए।.....मनीष।
बहुत बहुत धन्यवाद। आप की सक्रीयता ही ब्लॉग की जीवंतता है। मुझे भी उम्मीद है कि इस बार पहले की भाँति ही ब्लॉग पर मेरी उपस्थिति रहेगी।
ReplyDelete