जिन खोजा तिन पाइयां

इस ब्लॉग में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के उत्तर देने की कोशिश की जाएगी। हिन्दी साहित्य से जुड़े कोर्सेस पर यहाँ टिप्पणियाँ होंगी,चर्चा हो सकेगी।

Thursday 22 September 2011

हिन्दी सप्ताह में भवन में इस वर्ष दो कार्यक्रम हुए। 14 को डॉ. किशोर वासवानीजी ने हिन्दी उद्योग और दृश्य-श्रव्य की भाषा पर बड़ा मननीय व्याख्यान दिया। विद्यार्थी उनके इस व्याख्यान से लाभान्वित हुए। 19-9 को भवन के विद्यार्थियों ने हिन्दी से जुडा एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यह सप्ताह भवन के विद्यार्थियों के लिए बड़ा उत्साहवर्द्धक रहा। आज आदिपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील धर्माणी ने दृश्य-श्राव्य माध्यम तथा मल्टी मीडिया पर बहुत ही सारगर्भित प्रस्तुति दी। विद्यार्थी उनके व्याख्यान से इस कदर प्रभावित हुए कि उन्हें इस विषय की समझ बहुत विस्तार तथा गहराई से मिली। कल सुबह 11 बजे एक्सेल की साहित्यिक शोध में उपयोगिता पर भाषा भवन के निदेश डॉ वसंतकुमार भट्टजी की व्याख्यान- प्रस्तुति होगी। दोपहर 2.30 बजे से ब्लॉग निर्माण पर श्री शिवांग भावसार की व्याख्यान प्रस्तुति रहेगी।

इस नए प्रकार के पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को बहुत लाभ हो रहा है। यह विभाग के लिए प्रसन्नता की बात है।