जिन खोजा तिन पाइयां

इस ब्लॉग में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के उत्तर देने की कोशिश की जाएगी। हिन्दी साहित्य से जुड़े कोर्सेस पर यहाँ टिप्पणियाँ होंगी,चर्चा हो सकेगी।

Thursday, 19 January 2012

आपने देखा होगा कि पिछली तीन पोस्टों में शोध-प्रविधि में कुल 46 पावर पॉइन्ट की स्लाईड्स पोस्ट की है। हरेक में नीचे स्लाईड का नंबर दिया गया है। आप जब इनको डाउनलोड करें और इनका प्रिंट-आउट लें और क्रमबद्ध  कर लें। नेट की मुश्किल हो गई थी अतः इसे उस तरह क्रमबद्ध नहीं किया जा सका जिस तरह पहले का पावर पॉइन्ट रखा था। इन स्लाईड्स को अगर आप देखें तो आपकी समझ में आ जाएगा कि इसमें प्रश्न किस तरह पूछे जा सकते हैं। आप अपनी प्रतिक्रिया भी इस पर दें।

No comments:

Post a Comment