जिन खोजा तिन पाइयां

इस ब्लॉग में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के उत्तर देने की कोशिश की जाएगी। हिन्दी साहित्य से जुड़े कोर्सेस पर यहाँ टिप्पणियाँ होंगी,चर्चा हो सकेगी।

Friday 19 August 2011

अपरिचित मगर उपयोगी

कोर्स ५०३ में आप लोगों को काफी दिक्कतें आ रही होंगी। जैसा कि अरुणा माली ने अपनी दिक्कतें बताईं। परन्तु हिन्दी कंप्यूटिंग वाले यूनिट को छोड़ दें तो इस पर बहुत सामग्री मिलती है। आपके अध्यापक भी यह सामग्री आपको मुहैया करा सकते हैं। जहाँ तक ब्लॉग वाला कंपोनंट तथा एक्सेल वाला कंपोनंट है जब हम अपने यहाँ इस पर कोई विशेष व्याख्यान रखेंगे तब आपको ब्लॉग पर सूचना मिल जाएगी। इस के अलावा आप अपने अध्यापकों से कह सककते हैं कि वे कॉलेज में इसके लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन करें। इस विषय के विशेषज्ञ यहीं अहमदाबाद में हैं। यह कोर्स अपरिचित अवश्य है पर आज के समय को देखते हुए बहुत ही उपयोगी है।

No comments:

Post a Comment